Friday, July 25, 2008

अजनबी तुम जाने पेह्चाने से.....

अजनबी तुम जाने पेह्चाने से लगते हो -२
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पेहचाने से लगते हो

तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से -२
तुमने कभी वादा किया था किसी साथी से
न वो प्यार रहा, न वो बात रही
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पेहचाने से लगते हो
अजनबी

दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया -२
साथ चले, मोड पे आके हमें छोड दिया
तुम हो कहीं, और हम कहीं
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पेहचाने से लगते हो
ये बदि अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पेहचाने से लगते हो
अजनबी..

फ़िल्म : हम सब ऊस्ताद है
गायक : किशोर कुमार

No comments: