हे मैने कसम ली, हे तूने कसम ली
नही होंगे जुदा, हम
सांस तेरी मदिर मदिर, जैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधूर मधूर, चांदनी की गंगा
नही होंगे जुदा, हुम
पा के कभी खोया तुझे, खो के कभी पाया
जनम जनम तेरे लिये, बदली हम ने काया
नही होंगे जुदा, हम
एक तन है, एक मन है, एक प्राण अपने
एक रन्ग एक रुप तेरे मेरे सपने
नही होंगे जुदा, हम
चित्रपट : तेरे मेरे सपने
गायक : किशोर कुमार / लता मंगेशकर
Tuesday, July 15, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment