तुम पुकार लो, तुम्हारा इंतज़ार है, तुम पुकार लो
ख्वाब चुन रही है रात बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो ....
(होंठ पे लिये हुए दिल कि बात हम
ज़ागते रहेंगे और कितनी रात हम) -२
मुक़्तसर सी बात है तुम से प्यार है
तुम्हारा इन्तज़ार है, तुम पुकार लो ....
(दिल बहल तो जायेगा इस खयाल से
हाल मिल गय तुम्हारा अपने हाल से) -२
रात ये क़रार कि बेक़रार है
तुम्हारा इन्तज़ार है ......
चित्रपट : खामोशी
गायक/संगितकार : हेमंत कुमार
गीत : गुलज़ार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment