Friday, May 17, 2013

मौत तू एक कविता


मौत तू एक कविता है,
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको


डूबती नब्ज़ों में जब दर्द को नींद आने लगे
ज़र्द सा चेहरा लिये जब चांद उफक तक पहुचे
दिन अभी पानी में हो, रात किनारे के करीब
ना अंधेरा ना उजाला हो, ना अभी रात ना दिन


जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आऐ 
मुझसे एक कविता का वादा है मिलेगी मुझको

-------------  गुलज़ार

Posting this exceptional immortal poem by Gulzar though not a song. This poem has become famous due to its use in the movie Anand.

1 comment:

Unknown said...

जिस्म जब ख़त्म हो और रूह को जब साँस आऐ .. is the best part of it..G8!!!