Wednesday, May 22, 2013

दिल क्यूं ये मेरा शोर करे

दिल क्यूं ये मेरा शोर करे 
इधर नहीं, उधर नहीं 
तेरी ओर चले 
दिल क्यूं ये मेरा शोर करे 
इधर नहीं, उधर नहीं 
तेरी ओर चले 

जरा देर में ये क्या हो गया 
 नजर मिलते ही कहां खो गया 
भीड में लोगो की वो है वहां 
और प्यार की मेले मैं अकेला 
कितना हूं मैं यहां 
दिल क्यूं ये मेरा शोर करे
इधर नहीं, उधर नहीं 
तेरी ओर चले 

शुरु हो गई कहानी मेरी 
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
हद से भी आगे ये गुजर ही गया 
खुद भी परेशान हुआ 
और मुझको भी ये कर गया 
दिल क्यूं ये मेरा शोर करे 
इधर नहीं, उधर नहीं 
तेरी ओर चले

बोल : नासिर फ़राज़ 
संगीत : राजेश रोशन 
गायक : के के 


No comments: