Friday, May 31, 2013

मेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है


मेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है 
दूर से प्यार का पैगाम  दिए जाता है 

रातभर जागेंगे हम तुमसे चुप चुपके सनम 
आँख झपके न कभी चाँद तारों की कसम 
दिल मेरा आज इकरार किये जाता है 
दूर से प्यार का पैगाम  दिए जाता है
मेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है 

बात जो उनसे चली वो इधर आके रुकी 
नाम जब उनका लिया एक खुशबू सी उडी 
एक तसव्वुर है जो मदहोश दिए जाता है 
दूर से प्यार का पैगाम  दिए जाता है
मेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है

शायर : राजेंद्र कृष्ण 
संगीत : मदन मोहन 
आवाज : लता मंगेशकर 
चित्रपट : पूजा के फुल (१९६४)

No comments: