Thursday, June 6, 2013

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
तेरे पास रेहके भी दूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

मुझे आंख से तो गीरा दीया
कहो दील से भी क्या भुला दीया
तेरी आशीकी का गुरूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

तेरी ज़ुल्फ़ है मेरा हाथ है
के तू आज भी मेरे साथ है
तेरे दील में मैं भी ज़रूर हूँ
तुझे याद हो के ना याद हो
मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

शायर : राजेंद्र कृष्ण
गायक : तलत महमूद
संगीत : मदन मोहन
चित्रपट :' जहाँआरा

No comments: