Friday, June 7, 2013

तुम तो प्यार हो, सजना

तुम तो प्यार हो, सजना
मुझे तुम से प्यारा और ना कोई

तुम तो प्यार हो, सजनी
मुझे तुम से प्यारा और ना कोई

कितना हैं प्यार हम से इतना बता दो
अंबर पे तारें जितने, इतना समझ लो
सच ? मेरी कसम ?
तेरी कसम तेरी याद मुझे लूटे
कसमे तो खानेवाले होते हैं झूठे
चलो जाओ, हटो जाओ, दिल का दामन छोड़ो

आ के ना जाये कभी, ऐसी बहार हो
तुम भी हमारे लिए जीवन सिंगार हो
सच ? मेरी कसम ?
तेरी कसम तू हैं, आँख के तिल में
तुम भी छूपी हो मेरे शीशा-ए-दिल में
मेरे हमदम मेरी बात तो मानो

गीतकार : हसरत जयपुरी
गायक : लता - रफी
संगीतकार : रामलाल
चित्रपट : सेहरा - 1963

No comments: