Thursday, June 6, 2013

फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है

फिर वही शाम वही गम वही तन्हाई है
दिल को समझाने तेरी याद चली आई है

फिर तसव्वुर तेरे पहलु में बिठा जाएगा
फिर गया वक्त घडी भर तो पलट आएगा
दिल बहल जायेगा आखिर ये तो सौदाई है
फिर वही शाम ....

जाने अब तुझ से मुलाकात कभी हो के न हो
जो अधूरी रही वो बात कभी हो के न हो
मेरी मंजिल तेरी मंजिल से बिछड़ आई है
फिर वही शाम ....


फिर तेरे ज़ुल्फ़ के रुखसार की बाते होंगी
हिज्र की रात मगर प्यार की बाते होंगी
फिर मोहोब्बत में तड़पने की क़सम खाई है
फिर वही शाम ....

शायर : राजेंद्र कृष्ण
गायक : तलत महमूद
संगीत : मदन मोहन
चित्रपट :' जहाँआरा

No comments: