भारत हमको जान से प्यारा है
जबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है
सदियों से भारत भूमी दुनिया की शान है
भारत मां की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है
जबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है
उजडे नहिं अपना चमन
टूटे नहिं अपना वतन
मंदिर यहां
मस्जिद यहां
हिंदु यहां
मुस्लिम यहां
मिलके रहें हम प्यार से
जागो ......
हिन्दुस्तानि नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
ज़न्मभूमी है हमारी शान से कहेंगे हम
सब ही तो भाइ भाइ प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
आसाम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
ज़ाति कईं हम एक हैं
भाषा कईं सुर एक है
कश्मिर से मद्रास तक
कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं
ज़ागो .................
गीत : मेहबूब
सन्गीत : ए. आर. रेहमान
फ़िल्म : रोजा
गायक : हरिहरन
Wednesday, August 13, 2008
भारत हमको जान से प्यारा है.....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

2 comments:
गीतों को सुनने की ऑनलाइन कड़ियाँ या वीडियो लिंक भी साथ में दें तो अच्छा हो.
आप को आज़ादी की शुभकामनाएं ...
Post a Comment