Monday, April 18, 2016

पिया मैंने क्या किया

मितवा मितवा मितवा
पिया मैंने क्या किया
पिया मैंने क्या किया
मुझे छोड़ के जइयो ना


मनवा बुझ न पाए ओ
मनवा बुझ न पाए ओ
हो गयी कौन सी भूल रे
छल गई प्यार को मेरे
क्यों पतझड़ की धूल रे
रूठे तुम किस बात पे
मुझे ये बतइयो


कुछ भी कहा ना जाए हो
छलके बस मेरे नहीं रे
छोड़ गया मेरा साथ हो
बीच गगर में चैन रे
बन गए फूल बबुल क्यों
कोई तो समझाई यो
पिया मैंने क्या किया
मुझे छोड़ के जइयो ना


गीत : योगेश (योगेश गौड़)
संगीत : सचिन देव बर्मन
स्वर : मन्ना डे
चित्रपट : उस पार (१९७४)

No comments: