हे मैंने क़सम ली
हे तूने क़सम ली
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली...
साँस तेरी मदिर-मदिर जैसे रजनी गंधा
प्यार तेरा मधुर-मधुर चाँदनी की गंगा
नहीं होंगे जुदा...
मैंने क़सम ली...
पा के कभी खोया तुझे, खो के कभी पाया
जनम-जनम, तेरे लिये, बदली हमने काया
नहीं होंगे जुदा...
मैंने क़सम ली...
एक तन है, एक मन है, एक प्राण अपने
एक रंग, एक रूप, तेरे मेरे सपने
नहीं होंगे जुदा...
मैंने क़सम ली...
शायर : नीरज
गायक : किशोर कुमार, लता मंगेशकर
संगीतकार : एस.डी.बर्मन
चित्रपट: तेरे मेरे सपने (1971)
Saturday, August 30, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment