Thursday, December 12, 2013

जब भी ये दिल उदास होता है

जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आसपास होता है

होंठ चुपचाप बोलते हो जब
सांस कुछ तेज तेज चलती हो
आँखे जब दे रही हो आवाजे
ठंडी आहो में सांस जलती हो

आँख में तैरती हैं तसवीरे
तेरा चेहरा, तेरा ख़याल लिए
आईना देखता हैं जब मुझको
एक मासूम सा सवाल लिए

कोई वादा नहीं किया लेकिन
क्यों तेरा इंतज़ार रहता है
बेवजह जब करार मिल जाए
दिल बड़ा बेकरार रहता है

गीतकार : गुलजार
गायक : मोहम्मद रफी - शारदा
संगीतकार : शंकर जयकिशन
चित्रपट : सीमा - 1971

No comments: